(रात को जगमगा गया मंदिर परिसर, लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास की प्रशंसा की,कुछ न सफाई, ट्रेफिक जाम, सफाई, आदि पर सुधार पर जोर दिया)

Advertisement

विगत दिवस उत्तराखंड के पांचवें धाम अलमोडा़ जनपद के जागेश्वर धाम से शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया, अनुमान है कि इस मौके पर बीस हजार के लगभग भक्तजनों ने शिवार्चन में भाग लिया। कहना है कि वृहस्पतिवार से बाहर के भक्त जन जागेश्वर धाम आने शुरू हो गये तथा उनका पूजा अर्चना का सिलसिला आज भी जारी रहा। लोगों का कहना है कि लगभग दो हजार के लगभग स्थानीय व आस पास के भक्तजन, लगभग दस हजार के बाहर के लोग ने दर्शन किये। मंदिर परिसर जागेश्वर धाम में भी रुकने वाले भक्तजनों का आंकड़ा हजारों में रहा।

शिवरात्रि पर्व पर मुख्य आरती में आधी रात को दोनों मंदिर में पांच सौ से अधिक भक्त जनों ने भाग लिया मुख्य आरती कार्यक्रम प्रातः दो बजे तक चलता रहा, जो अपने में एक बड़ी कामयाबी व श्रद्धा का प्रतीक रहा भक्त परिवार ने रूद्राभिषेक में भी बढ़ चढ़ कर भागीदारी की। शिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर परिसर में कारिडोर प्रोजेक्ट के तहत कुछ लाईटिंग भी की गयी।

जिसकी सभी ने तारिफ कर लुत्फ उठाया।लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन व उनके ड्रीम प्रोजेक्ट जागेश्वर धाम कारिडोर की घोषणा के बाद लोगों का रूझान बढ़ेगा, और इसका असर शिवरात्रि पर्व ही दिखाई दे गया।

भक्तिमय वातावरण के बीच लोगों का कहना था कि अब जागेश्वर धाम में लगातार भक्तजनों की संख्या बढ़ रही जिसको देख , ट्रेफिक, पार्किंग, रहने की व्यवस्था, सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बाहर से आये भक्त जनों ने जागेश्वर के पुजारी, दुकानदारों, व मंदिर कमेटी के प्रबंधन की भी तारीफ की।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement