(प्रतिभागियों को दिये शिशुओं के उपचार के टिप्स)

राजकीय मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग मे एन एच एम के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय एन एस एस के प्रशिक्षण प्रदान किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मेडिकल कालेज अल्मोडा के प्राचार्य प्रो सी पी भैंसोडा,एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी पंत ने किया, एन एच एम द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम मे जिले के सभी विकास खंडों से चिकित्साधिकारियों, नर्सिंग ऑफिसर, और ए एन एम ने प्रशिक्षण प्राप्त किया.प्रो चंद्र प्रकाश भैसोडा ने इस तरह के आयोजनों को स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के कौशल विकास के लिए आवश्यक बताया.मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी पंत ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को अपनी स्वास्थ्य इकाई मे उपयोग करने हेतु प्रेरित किया.गोवर्धन तिवारी राजकीय बेस चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी डी पंगरिया ने प्रतिभागियों को शिशु सुरक्षा मे उपयोगी जानकारी प्रदान की।प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार सिंह , असिस्टेंट प्रो डॉ ममता निखुरपा, नैनीताल से आई मास्टर ट्रेनर डॉ साक्षी बुद्धि द्वारा प्रतिभागियों को शिशु स्वास्थ्य पर सैद्धांतिक एवम व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया.डॉ अमित कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को नवजात शिशुओं की संवेदनशील देख रेख हेतु आवश्यक कौशल सिखायेप्रतिभागियों को स्किल लैब,एस एन सी यू में स्थापित उपकरणों की जानकारी भी दी गयी. कार्य शाला मे जनपद की विभिन्न चिकित्सा इकाइयों के 40 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया.इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार, नोडल प्रशासनिक अधिकारी डॉ अनिल पांडे ,डॉ शाहरुख , डॉ शुभम, डॉ विनोद,रजनी , रवीना,विमला नरेश कुमार आगरी आदि मौजूद रहे.

Advertisement