भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान के *“विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतन्त्र”* थीम के अन्तर्गत दिनांक 12.08.2024 को *एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा* के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपने अपने क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं व स्टॉफ को मादक पदार्थ के *विरूद्ध शपथ दिलाई* गई।
जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को मादक पदार्थों के *दुष्परिणाणों के बारे अवगत कराते हुए जागरूक* करते हुए सदैव नशे से दूर रहने हेतु *जागरूक* किया गया ।
मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले *दुष्प्रभावों* के बारे में जागरूक करते हुए उनसे *बचाव के तरीको* के बारे में जागरूक किया गया।
*नुक्कड़ नाटक* के माध्यम से भी जागरूक किया गया। जीवन में नशा ना करने तथा अपने आस-पास के लोगों को भी जागरुक कर नशा न करने के लिये प्रेरित करने हेतु कहा गया।
अपने आसपास अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया। इसके उपरांत सभी को पुलिस *हेल्पलाइन नंबर डायल 112, साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर-1930, महिला हेल्पलाईन नंबर 1090* की जानकारी दी गई और कोई भी समस्या/शिकायत होने पर तत्काल सूचना देने हेतु बताया गया।