( किसानों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया)

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की देखरेख में आज जनपद के ग्राम बल्टा में गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण राजस्व विभाग एवं कृषि सांख्यिकी विभाग के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य फसल उत्पादन का सटीक मूल्यांकन सुनिश्चित करना है।
निरीक्षण के दौरान चयनित दो प्लॉटों से कुल 9.5 किलोग्राम गेहूं का उत्पादन दर्ज किया गया, जिसमें पहले प्लॉट से 2 किलोग्राम एवं दूसरे से 7.5 किलोग्राम गेहूं प्राप्त हुआ। इस प्रक्रिया से प्राप्त आंकड़े प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा दावों के निस्तारण, उत्पादकता के आकलन तथा भविष्य की कृषि योजनाओं के निर्माण में उपयोगी सिद्ध होंगे।
जिलाधिकारी ने किसानों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए जैविक खेती को प्रोत्साहित करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया।
साथ ही, किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने एवं उन्हें उचित प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के समय तहसीलदार नेहा धपोला, सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार, राजस्व निरीक्षक चंद्रशेणखर कांडपाल, राजस्व उपनिरीक्षक राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


