(केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने मिडिया को बयान जारी कर पिछले दिनों बारामंडल विधायक मनोज तिवारी पर लगाये गये आरोप को फिर दोहराया, विधायक मनोज तिवारी ने कभी न तो बातचीत की, न ही पत्र-व्यवहार किया, मेरे कौन चहेते ठेकेदार हैं, नाम उजागर करें वरना नोटिस दूंगा अजय टम्टा)
हल्द्वानी अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग क्वारब डेंजरस प्वाइंट जोन पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति रूकने का नाम नहीं ले रही। केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा व विधायक बारामंडल मनोज तिवारी व कांग्रेस का बयानबाजी का सिलसिला जारी है। केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने मिडिया से रूबरू हो अपने कुछ दिन पहले दिये बयान को दोहराया है। इसके अलावा अजय टम्टा ने कहा विधायक मनोज तिवारी ने कभी इस मुद्दे पर बातचीत नहीं की और न मुझसे कोई पत्र-व्यवहार किया। जब कि हम दोनों अल्मोड़ा मुख्यालय से ही है। जिन मुद्दों को राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप मनोज तिवारी जी को सदन में उठाना चाहिए था नहीं उठाया,जब केन्द्रीय राज्यमंत्री के रूप में मैंने बजट दिलाया तो उन्हें यह रास नहीं आया, धरना प्रदर्शन शुरू कर काम रूकवा दिया। टैंडर चहेतों का आरोप तो लगा दिया, नाम उजागर करने से क्यों कतरा रहे हैं? सांसद विधायक जनता के चुने हुए प्रतिनिधि है , मिलजुल कर समस्या का निराकरण करना चाहिए न कि अनगल बयानबाजी और धरना प्रदर्शन कर काम रूकवा जाय। अल्मोड़ा की जनता को अराजक तत्व कभी नहीं कहा, मेरा आशय उन लोगों से था, जो तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर प्रचारित प्रसारित कर रहे हैं। अल्मोड़ा की जनता पूज्यनीय है, पढ़ी लिखी है, सच झूठ सब समझती है, । अंत में केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने पुनः कहा सांसद विधायक दोनों जनप्रतिनिधि मिलजुल कर समस्या का निराकरण कराये, जिसकी पहल है,।
देखिए वीडियो


