गरमपानी(नैनीताल)। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शुक्रवार की शाम सवा छः बजे भाजपा मंडल कार्यालय में रुककर कार्यकताओं से मुलाकात की कार्यकताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उसके बाद केंद्रीय मंत्री ने शिप्रा और कोसी नदी के संगम तट किनारे स्थित गुफा महादेव मंदिर में पहुंचकर शिव महापुराण में पहुंचकर आर्शीवाद लिया।

Advertisement

इस दौरान विधायक सरिता आर्य मंडल अध्यक्ष सोबन सिंह,महामंत्री भगवत सिंह बिष्ट,नीरज बिष्ट, गोधन बर्गली,उमेश बर्गली, लाभांशु पिनारी मौजूद रहें। इसके अलावा केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने आज भीमताल खैरना में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और आपदा से हुए नुकसान में तेजी से कार्रवाई के निर्देश दिए।

केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने यहां खैरना में लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग, सिंचाई विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे जिसमें केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने अधिकारियों से सड़क, बिजली, पेयजल, चिकित्सा, स्वास्थ्य, संबंधित स्थानीय समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए साथ ही आपदा ग्रसित क्षेत्र में आपदा के नुकसान का आकलन हुआ आपदा सहायता राशि सहित अन्य विभाग की कार्यों की समीक्षा करते हुए उनमें तेजी लाने के निर्देश दिए बैठक में नैनीताल विधायक सरिता आर्या सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत मंडल अध्यक्ष शोभन सिंह ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement