(निःशुल्क समझोता कर मुकदमों का निस्तारण कराये। नब्बे दिन तक चलेगा अभियान )

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व मध्यस्थता एवं सुलहनामा कमेटी सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया के निर्देशानुसार दिनांक 01.07.2025 से जनपद अल्मोड़ा में विशेष मध्यस्थता “राष्ट्र के लिए” (90 दिन का मध्यस्थता अभियान) चलाया जा रहा है जिसमें सभी न्यायालय में लंबित प्रकरणों को मध्यस्थ के सहयोग से आपसी सुलह समझौते के आधार पर निःशुल्क निस्तारित किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की सचिव शचि शर्मा ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है किजिन वादकारियों के पति-पत्नी के वैवाहिक विवाद का मामला, मोटर दुर्घटना मुआवजा का मामला, घरेलू हिंसा का मामला, चेक बाउंस, वाणिज्य लेनदेन, सर्विस से संबंधित मामले, फौजदारी शमनीय मामले, उपभोक्ता विवाद संबंधी, ऋण वसूली, बटवारा, बेदखली, भूमि अधिग्रहण आदि के मामले लंबित है वह 31 जुलाई तक संबंधित न्यायालय को मामला मध्यस्थता हेतु भेजे जाने हेतु सूचित कर सकते है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा यह भी बताया गया कि दिनांक 13.05.2025 से जनपद में “साथी” अभियान चलाया जा रहा है एवं निराश्रित बालक जिनके आधार कार्ड नही बने हैं उनकी पहचान कर उनके आधार कार्ड बनवाये जा रहे है।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा दिनांक-07.07.2025 व 08.07.2025 को ” जैनेरिक ड्रग्स: इफेक्टिव, इकोनोमिकल एंड एसेंशियल” अभियान एवं दिनांक 09.07.2025 व 10.07.2025 को “सुरक्षित दवा: सुरक्षित जीवन” अभियान एवं 12/07/2025 को “नई रोशनी” अभियान आम जन को जागरूक करने हेतु चलाया जायेगा।


