( कुल दस ईनाम दिये जायेंगे, एक अक्टूबर से तीस नवंबर तक योजना चलेगी, पन्द्रह हजार से ज्यादा के खरीद पर कूपन दिया जा रहा विधायक मनोज तिवारी द्वारा निकाले जायेंगे ड्रा के जरिए इनाम)

Advertisement

दीपावली के पावन पर्व पर नितिन कम्युनिकेशन अल्मोड़ा के द्वारा एक अनूठी पेशकश की जा रही है। नितिन कम्युनिकेशन के मालिक नितिन गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा एक लाख पिचहतर लाख के इनाम दिये जा रहे हैं।

Abपहला इनाम होन्डा स्कूटी है।कुल दस ईनाम दिये जायेंगे एक अक्टूबर से तीस नवंबर तक योजना चलेगी, पन्द्रह हजार से ज्यादा के खरीद पर कूपन दिया जा रहा विधायक मनोज तिवारी द्वारा ड्रा के जरिए इनाम निकाले जायेंगे।‌लक्की ड्रा दिसंबर के प्रथम सप्ताह में निकाले जायेंगे।नितिन गुप्ता ने बताया अलमोडा़ इतनी बड़ी इनामी योजना पहली बार लागू की है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad