उत्तराखंड परिवर्तन की बैजनाथ में हुई बैठक में पार्टी के संगठन निर्माण के लिए राज्य आंदोलनकारी महेश पांडे के नेतृत्व में एक 12 सदस्यीय संयोजक मंडल का गठन किया गया और कहा कि संयोजक मंडल जिले के प्रबुद्ध व संघर्षशील व ईमानदार लोगों के साथ मिलकर जिला सम्मेलन आयोजित कर विधिवत जिला इकाई का गठन करेगा।
इस मौके पर उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा राज्य निर्माण के बाद पिछले 23 वर्षों में राज्य के प्राकृतिक संसाधनों जमीनों व्यवसायों पर सुनियोजित रूप से बाहरी लोगों के कब्जे कराए गए हैं जिस कारण उत्तराखंड जबरदस्त बेरोजगारी भ्रष्टाचार और अराजकता से जूझ रहा है। बागेश्वर जिला वैध अवैध खड़िया खनन को लेकर प्रभावित क्षेत्र के रूप में सामने आ रहा है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि उपपा बागेश्वर में बेरोजगारी भ्रष्टाचार और सत्ता के संरक्षण में पल रहे खनन माफियाओं के खिलाफ प्रखर जन अभियान चलाएगी।
बैजनाथ में होटल राजदीप में हुई पार्टी की बैठक में बागेश्वर जनपद में पार्टी के 12 सदस्यीय संयोजक मंडल का गठन किया जिसमें राज्य आंदोलनकारी महेश पांडे, श्री रतन सिंह किरमोलिया, डॉ एस के सिंह, श्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट, श्रीमती मीना देवी, श्रीमती पार्वती देवी, श्रीमती भावना देवी, श्रीमती भागुली देवी, भावना, मंजू सैनी, भगवत कोहली शामिल थे।
बैठक में पार्टी नेताओं ने कहा कि राज्य बनने के बाद राज्य की जनता ने कांग्रेस भाजपा समेत उनके क्षेत्रीय सहयोगियों की सरकारों को देखा है और हमें पूरा विश्वास है कि राज्य और बागेश्वर की जनता एक विश्वसनीय क्षेत्रीय राजनीतिक विकल्प के लिए उपपा पर भरोसा करेगी।
बैठक में रोजगार को मूल अधिकार घोषित करने, बागेश्वर क्षेत्र में हो रहे खड़िया खनन को लेकर एक उच्च स्तरीय खुली जांच कराने, बागेश्वर क्षेत्र के प्रबुद्ध, संघर्षशील और ईमानदार लोगों से उपपा से जुड़ने की अपील की गई।
बैठक में केंद्रीय महासचिव नरेश नौड़ियाल पौढ़ी, केंद्रीय सचिव अव्वल सिंह भंडारी, उदय रावत (टिहरी), हीरा देवी नगर अध्यक्ष अल्मोड़ा, उछास की भावना पांडे, राजू गिरी समेत तमाम लोगों ने अपने विचार रखे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement