(प्रदेश के छियालीस शिक्षक होंगे सम्मानित, देखिए सूची)

Advertisement

शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न नवाचारों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने हेतु  राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल चौसाला,विकासखंड – धौलादेवी अल्मोड़ा की शिक्षिका मीनू जोशी को आगामी 6 जुलाई को देहरादून में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी और शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत जी द्वारा उत्तराखंड गौरव रत्न से सम्मानित किया जाएगा।

यह सम्मान शिक्षा, चिकित्सा,प्रशासनिक सेवाओं व रंगमंच से जुड़े व्यक्तियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जा रहा है। इससे पूर्व भी शिक्षिका अपने उत्कृष्ट कार्यों हेतु राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुकी हैं। मीनू की इस उपलब्धि पर साहित्य सृजन की संस्था छंजर सभा, व श्री करुणा जन कल्याण समिति अल्मोडा़ व अनेक संगठनों व साहित्यकारों ने बधाई दी है।

टीचर्स ऑफ द ईयर

1-दौलत सिंह गुसाईं-राजकीय इंटर कॉलेज सेन्धीखाल जिला पौड़ी गढ़वाल।

2-श्री रविन्द्र ममगांई-जी एच एस एस सालियर रुड़की।

3-संतोष चमोला-अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज मुंडाखेड़ा कलां लक्सर।

4-परितोष कुमार-राजकीय इंटर कॉलेज अधारियाखाल

5-नवीन असवाल-राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमण गाँव।

6-डॉ सुमन ध्यानी शर्मा-पी एम श्री राजकीय आदर्श बालिका इण्टर कॉलेज गौचर कर्णप्रयाग जिला चमोली।

7-मीना जोशी- राजकीय बालिका जूनियर हाईस्कूल चौशाला अल्मोड़ा।

8-बलविंदर कौर-जी एच एस रुद्रपुर सहसपुर।

9-रेखा चौहान-राजकीय प्राथमिक विद्यालय भेल्डा

10-अरविंद सिंह सोलंकी-राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़।

11-महेंद्र सिंह राणा-राजकीय इण्टर कॉलेज किनसुर द्वारीखाल।

12-राकेश कंडवाल-राजकीय इण्टर कॉलेज कंडाखाल कौड़िया।

13-डॉ इला गैरोला-डी बी एस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश।

14-सुरजी नेगी-जनता इण्टर कॉलेज परसुंडाखाल।

15-रेणु शाह-कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गंगोलीहाट पिथौरागढ़।

16-प्रकाश चंद्र उपाध्याय-राजकीय इंटर कॉलेज बापरू चंपावत।

17-संदीप नेगी-उपप्रधानाचार्य हैप्पी चिल्ड्रन एकैडमी कोटद्वार।

18-सुधा गौड़-राजकीय प्राथमिक विद्यालय डुंगरी थलीसैंण पौड़ी गढ़वाल।

19-संतोष गौड़-जी जी आई सी पाबौ।

20-सरोजनी रावत-राजकीय प्राथमिक विद्यालय खैरा स्रोत मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल।

21-नीर लता-जी पी एस बुल्लावाला ,डोईवाला देहरादून।

22-कुलदीप मेंदोला-जी आई सी कोटद्वार।

23-गायत्री पांडेय-राजकीय मॉडर्न प्रायमरी स्कूल ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर जिला उधमसिंह नगर।

24-आशीष कुमार तिवारी-राजकीय प्राथमिक विद्यालय लौंगा जखोली रुद्रप्रयाग।

25-मोहित कुमार शर्मा-द ओयसिस स्कूल रायपुर देहरादून।

26-अरविंद कुमार दोहरे-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिनानी।27-प्रदीप रावत-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गिंठाली ।

28-डॉ विजेता बिष्ट-जी जी एच एस डी एस कनकपुर कोटाबाग नैनीताल।

29-नमिता भट्ट- राजकीय प्राथमिक विद्यालय लामचौड़ जिला नैनीताल।

30-नमिता ममगांई-ऑनरेरी प्रधानाचार्या पॉलीटेक्निक देहरादून।

31-किरन खर्कवाल-विभागाध्यक्ष फार्मेसी राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज हरिद्वार (सिडकुल)32-देवेंद्र जोशी-राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय संतुधार

33-मोनिका रावत-राजकीय प्राथमिक विद्यालय पैठाणी।

34-डॉ शोवेंद्र सिंह-पर्यावरणविद सेवानिवृत्त प्रवक्ता सांस्कृतिक कला मंच बड़कोट उत्तरकाशी।

35-डॉ शोवेंद्र कुमार-उच्च प्राथमिक विद्यालय सर गांव सरबड़ियार। उत्तरकाशी।36-जयवीर सिंह रावत पूर्व प्रधानाचार्य गुंडियाटगाँव विकास खंड पुरोला जिला उत्तरकाशी।

37-विजय सिंह रावत मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेन्द्र मेमोरियल एकैडमी बड़कोट उत्तरकाशी।

38-मोहन लाल शाह-प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बणगाँव उत्तरकाशी।

39-वीरेंद्र कुमार प्रवक्ता राजकीय इण्टर कॉलेज पौंटी बड़कोट उत्तरकाशी।

40-पृथ्वी सिंह रावत-राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय उदकोटी पुरोला उत्तरकाशी।

41-मीना डोभाल-जी आई सी नागराजधार चिलेड़ी टिहरी गढ़वाल।

42-मंजू बहुगुणा-राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लवेदन कास्मोली टिहरी गढ़वाल।

43-कांति किमोठी-जी जी आई सी पौड़ी नगर पौड़ी गढ़वाल।

44-बबीता-राजकीय इण्टर कॉलेज न्यूली आकरी जिला टिहरी गढ़वाल।

45-राजीव निगम-राजकीय इण्टर कॉलेज काफलिगैर जिला बागेश्वर

46-सुधा जोशी-को फाउंडर ई टेक्नोमाइंड।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement