देहरादून: खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने सचिवालय स्थित एफआरडीसी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि यदि पीआरडी जवान किसी कारणवश अस्पताल में भर्ती हैं, तो उनके छह महीने तक मानदेय में कोई कटौती नहीं की जाएगी। मंत्री ने अधिकारियों को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

Advertisement

बैठक में मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि विभाग पीआरडी जवानों की सभी जायज मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेगा। जवानों की प्रमुख मांगों में 365 दिन का रोजगार सुनिश्चित करना और उनके लिए ‘स्वयं सेवक’ की जगह ‘कर्मचारी’ शब्द का उपयोग करना शामिल है। इसके साथ ही पीआरडी जवानों को मिलने वाली सहायता राशि में वृद्धि करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

मंत्री ने बताया कि 11 दिसंबर को पीआरडी स्थापना दिवस है और बैठक में इस अवसर के लिए कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा भी की गई। बैठक में प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, निदेशक आशीष चौहान और अपर निदेशक अजय अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad