( उत्तराखंड के जननायक डाक्टर शमशेर सिंह बिष्ट की सातवीं पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया)

Advertisement


उत्तराखण्ड लोक वाहिनी की बैठक अधिवक्ता जगत रौतेला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में अल्मोड़ा- क्वारब मार्ग की जर्जर हालत व घटिया निर्माण पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर ध्यान देने व शीघ्र वैकल्पिक मार्ग बनाए जाने की मांग एक बार फिर से दोहराई गई.वक्ताओं ने कहा कि १ साल से जनता पीड़ित है ,व्यवसाय में मार्ग अवरुद्ध होने से गंभीर रूप से गिरावट है , आमजन आपात स्थिति में भी कई किलोमीटर अतिरिक्त जाने के लिए मजबूर हो रहा है जिससे जान माल की हानी भी संभव है.अतः क्वारब में अल्मोड़ा आ जा रहे लोगों के लिये नदी में एक वैकल्पिक पुल भी बनाया जाना चाहिए ताकि आपात काल में यात्री समय बचाने हेतु नदी को पार कर उस तरफ जा सके.

बैठक में नगर के माल रोड़- लक्ष्मेश्वर सड़क की खस्ता हालत पर भी चिंता जताई गई और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए गए. प्रशासन जन शिकायतों का समय पर समाधान नहीं कर रहा है ,जनपद में भूमि विवादों पर त्वरित संज्ञान नही लिया जा रहा है. सड़को में चल रहे आवारा पशुओं से दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है.

मुख्य रूप से बैठक में आगामी 22 सितम्बर को उत्तराखंड के जननायक डा.शमशेर सिंह बिष्ट की सातवीं पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. बैठक में तय किया गया कि उक्त तिथि को “शमशेर का समय और वर्तमान परिदृश्य” विषय पर वरिष्ठ पत्रकार नवीन जोशी मुख्य वक्ता होंगे. पत्रकार नवीन जोशी उत्तराखण्ड़ के जनसरोकारों के साथ जुड़े रहे हैं, उन्हें उत्तरखण्ड की गहरी समझ है.

बैठक में अधिवक्ता जगत रौतेला, जंगबहादुर थापा, अजयमित्र सिंह बिष्ट, बिशन दत्त जोशी, रेवती बिष्ट, एड.अजय मेहता , डा.दयाकृष्ण काण्डपाल आदि उपस्थित रहे.

Advertisement
Ad Ad Ad