हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की बीएससी वानिकी विषय की प्रयोगात्मक कार्यशाला आज यहाँ तीन पानी बाईपास स्थित विश्वविद्यालय मुख्यालय के विज्ञान भवन में प्रारम्भ हो गई। कार्यशाला उद्धघाटन सत्र में प्रो. पी. डी. पंत निदेशक भौमिकी एवं पर्यावरण विज्ञान द्वारा सभी स्वागत करते हुए प्रयोगात्मक कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

Advertisement

इस दौरान डॉ. बीना तिवारी फुलारा सहायक प्राध्यापक वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की।

उन्होंने कहा कि कार्यशाला के दौरान शिक्षार्थियों को वानिकी के विभिन्न प्रयोगात्मक एवं व्यव्हारिक जानकारी दी जाएगी तथा एक शैक्षणिक भ्रमण भी आयोजित किया जायेगा, जिससे शिक्षार्थियों को पर्यावरण विषय की व्यवहारिक क्षमता भी विकसित हो सके। कार्यशाला के अंतिम दिवस शिक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा ली जाएगी।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. कृष्ण कुमार टम्टा सहायक प्राध्यापक वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा किया गया। इस कार्यशाला को संचालित करने में डॉ. नेहा तिवारी, डॉ. प्रीती पंत, प्रवीण, अतुल, मोनिका का विशेष सहयोग रहा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement