मुख्य न्यायाधीश, भारत सरकार, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को ज्ञापन दे परिजनों को एक करोड़ रुपए राहत व पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग कर जुलूस निकाला) छत्तीसगढ़ में माफिया राज के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में अल्मोड़ा में प्रेस क्लब के आह्वान पर पत्रकारों ने विरोध मार्च से निकला।

दौरान पत्रकारों ने वर्तमान में पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमले और उनकी हत्या के लिए अपना विरोध दर्ज कराया। पत्रकारों ने माफिया राज के खिलाफ सरकार से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की और पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारे को तुरंत फांसी देने की मांग की गई। पत्रकारों ने कहा कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाए। इसके बाद पत्रकारों ने भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा।
आयोजित कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट पी सी तिवारी ने सम्बोधित किया, तथा संचालन उत्तराखंड प्रेस क्लब अल्मोड़ा के सचिव रमेश चंद्र जोशी ने किया पत्रकारों ने स्थानीय नगर पालिका पार्किंग से गांधी पार्क तक विरोध में मार्च निकाला और गांधी पार्क में एकत्र सभी पत्रकारों ने एक स्वर में भारत सरकार से मांग की की पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाए जाए और छत्तीसगढ़ में माफिया के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारे को तुरंत फांसी दिए जाएं मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए राहत राशि दिलाने की मांग की गयी। इस मौके पर दर्जनों पत्रकार व मिडिया कर्मियों ने भाग लिया।
