हल्द्वानी में स्कूल बस का एक्सीडेंट हो गया है। वो तो गनीमत रही कि हादसे स्टूडेंट्स को बस हल्की चोट आई है। आपको बता दें कि यहां हल्द्वानी डीपीएस स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। उस समय बस में सवार बच्चों समेत आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह डर गए

Advertisement

गनीमत यह रही की किसी बच्चे या स्कूल स्टाफ को अधिक चोट नहीं आई।जानकारी के अनुसार दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस लालकुआं से बच्चों को लेकर आज प्रातः 7 बजे हल्द्वानी की ओर आ रही थी कि जैसे ही बस डिपो संख्या चार के सामने पहुंची, तभी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर खाई में पलट गई। उस समय बस में चार बच्चे, स्कूल स्टाफ, आया और ड्राइवर सवार थे।

बच्चों एवं अन्य को हल्की-फुल्की खरोचों के अलावा कोई चोट नहीं आई है।वहीं मौके पर पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, स्थानीय लोगों और 112 पुलिस ने शीशे तोड़कर सभी को बाहर निकाला। तथा बच्चों को सुरक्षित घर ले जाया गया है। इस दौरान कई लोगों ने बस चालक पर नशे में होने के आरोप भी लगाए।

जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अब तक स्कूल बस पलटने की दो बार घटना से जहां क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं बच्चों एवं स्कूल स्टाफ में दहशत देखी जा सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement