( सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अलमोडा़ ने आयोजित करायी परीक्षा)

Advertisement

डा० डी एस एस बिष्ट कुलसचिव सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अलमोडा़ ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि उत्तराखंड राज्य संयुक्त एल एल बी, एल एल एम, प्रवेश परीक्षा के परीक्षार्थियों की परीक्षा अलमोडा़, पिथौरागढ़, व हल्द्वानी परीक्षा केंद्र में आज शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी है। राज्य स्तर पर पहली बार करायी जा रही इस प्रवेश परीक्षा सम्पादन कराने का दायित्व सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अलमोडा़ को दिया गया है।

तीन वर्षीय , पांच वर्षीय एल एल बी की 1590 सीट हेतु तथा एल एल एम की 200 सीट हेतु प्रवेश परीक्षा आवेदन आमंत्रित किए गए थे। एल एल बी प्रवेश परीक्षा हेतु तीन वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु 548 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया।

जिसके सापेक्ष 499 ने परीक्षा दी तथा 49 अनुपस्थित रहे। पांच वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु 299 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया। जिसके सापेक्ष 272 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

27 अनुपस्थित रहे एल एल एम दो वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु 144 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया , जिसमें 130परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया 14 अनुपस्थित रहे। शान्ति पूर्ण प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु कुलपति प्रोफेसर एस पी एस बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement