गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल, अल्मोड़ा के इआईएसीपी सेंटर द्वारा वन महोत्सव 2024 के अन्तर्गत इको स्मार्ट ग्राम-ज्योली-कुज्याडी, अल्मोड़ा में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्राम प्रधान सहित कुल 40 ग्रामवासियों द्वारा मिशन अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत तैयार किया जा रहे तालाब के चारों तरफ विभिन्न प्रजातियों के 125 वृक्षों का रोपण ‘‘एक पेड़ मॉं के नाम’’ मुहिम के अन्तर्गत किया गया। इस अभियान की शुरूआत मा0 प्रधानमंत्री द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया जिसमें आमजन अपनी भागीदारी सुनिश्चित करके पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

Advertisement

इस पहल को आगे बढ़ाते हुए संस्थान के इआईएसीपी केन्द्र द्वारा इको स्मार्ट ग्राम-ज्योली- कुज्याडी, अल्मोड़ा में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के शुरूआत में ई0 एम.एस. लोधी, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं समन्वयक, इआईएसीपी केन्द्र द्वारा ग्रामप्रधान एवं सभी ग्रामवासियों का स्वागत करते हुए वन महोत्वस एवं प्रधानमंत्री द्वारा इस वर्ष ‘‘एक पेड़ मॉं के नाम’’ पहल के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी एवं वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया तथा उनके द्वारा पर्यावरण में दिन-प्रतिदिन हो रही क्षति की भरपाई हेतु आवश्यक कदम उठाने एवं पर्यावरण संरक्षण में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

साथ ही उन्होंने प्रकृति संरक्षण, भूमि प्रबंधन एवं सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर समस्त ग्रामवासियों को प्रोत्साहित किया। इसके उपरान्त संस्थान के डॉ0 महेशा नन्द, प्रोग्राम ऑफिसर, ईआईएसीपी द्वारा उपस्थित सभी ग्रामवासियों को पर्यावरण के परिवेष में वनों का मानव जीवन में क्या महत्व है इसके बारे में बताया गया साथ ही उन्होंने पर्यावरण आधारित जीवन शैली (Lifestyle for Environment) अपनाने, देशव्यापी पर्यावरण आधारित जीवनशैली अपनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

इसके उपरान्त ग्राम प्रधान श्री डी0एस0 भोजक द्वारा इस कार्यक्रम हेतु इको स्मार्ट ग्राम-ज्योली-कुज्याडी, अल्मोड़ा का चयन करने के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया और सभी को एकजुट होकर पृथ्वी को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने एवं उनकी उचित देखभाल किये जाने पर अपने विचार व्यक्त किये गये।

अंत में श्री कमल टम्टा जी, ईआईएसीपी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए इस कार्यक्रम हेतु सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के ईआईएसीपी, केन्द्र के श्री हेम तिवारी द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

इस कार्यक्रम में ग्रामप्रधान एवं ग्रामवासियों तथा इआईएसीपी टीम सहित कुल 40 लोग उपस्थित रहे। पर्यावरण संस्थान के निदेषक महोदय द्वारा ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजित करने पर खुशी व्यक्त की है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement