नगर निगम अल्मोडा द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस के अवसर पर विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। नगर क्षेत्रान्तर्गत एल०आर०साह रोड, एन०टी०डी०, पाण्डेखोला, गणेशीगैर, राजपुर, चौसार, एवं चीनाखान में साफ-सफाई अभियान चलाया गया।
उक्त के अतिरिक्त नगर निगम, अल्मोडा द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारम्भ भी किया गया। जिस क्रम में आगामी पखवाडे में “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
जिसमें स्वभाव (व्यवहार), संस्कार (मूल्य), जिम्मेदारी और सामुदायिक भागीदारी के मूल संदेशों पर आधारित जागरूकता, पैरवी आदि से सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन एवं स्वच्छता को कायम रखने के लिए गतिविधियों की जायेंगी तथा नगर में सफाई सेवा देने वाले पर्यावरण मित्रों की स्वास्थ्य की जाँच हेतु स्वास्थय शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
आज के स्वच्छता अभियान में नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई के साथ-साथ कूड़े के प्रति आम जन मानस का व्यवहार परिवर्तन करने, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के संदर्भ में लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया।अधिशासी अधिकारी, नगर निगम, अल्मोडा द्वारा अवगत कराया गया कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान 2024 के अन्तर्गत दिनोंक 17 सितंबर से 01 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता हेतु बृहद् अभियान वार्ड स्तर पर एवं स्कूलों में किये जायेंगे। जिसमें स्वच्छता शपथ, जन संवाद, जन-जागरूकता, स्वच्छता क्विज, पार्को एवं नौलों की साफ-सफाई आदि स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों की जायेंगी।
कार्यक्रम में नगर निगम के पर्यावरण मित्रों के साथ-साथ दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे०-एन०यू०एल०एम०) के महिला स्वयं सहायता समूह एवं स्वायत्त सहाकारिता के सदस्यों की भागीदारी रहेगी।वहीं जिला पंचायत अल्मोड़ा द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रांतर्गत प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कसार देवी, चितई गोलू मंदिर और जागेश्वर धाम में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण किया गया तथा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। राजकीय बालिका सदन एवं शिशु सदन में भी बच्चों संग मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया गया।