​सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर सचिवालय के सभागार में आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम में ‘राष्ट्रीय अनुसंधान उत्कृष्टता एवं नीति प्रभाव पुरस्कार’ (नेशनल एक्सेलेंस एंड पॉलिसी इम्पैक्ट अवार्ड) से सम्मानित किया जाएगा।

Advertisement

​यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोध क्षेत्र में किए गए विशिष्ट एवं उत्कृष्ट कार्यों और योगदान के लिए दिया जा रहा है। प्रो. बिष्ट का चयन 46वें विश्व प्रबंधन कांग्रेस (World Management Congress) की अवार्ड और अनुशंसा कमेटी द्वारा किया गया है।

​यह सम्मान समारोह 30 और 31 दिसंबर, 2025 को आयोजित होगा। इस दो दिवसीय कांग्रेस का मुख्य विषय ‘बिल्डिंग रेसिलिएंट स्टेट्स: ऑप्टिमाइजेशन थ्रू इनोवेटिव हायर एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट एंड रिसर्च’ है।

​सम्मान कार्यक्रम के दौरान, कुलपति प्रो. बिष्ट विश्वविद्यालय स्तर के संस्थानों की मदद से राज्य सरकारों में उत्पादकता (Productivity) लाने की आवश्यकता पर अपना महत्त्वपूर्ण व्याख्यान भी देंगे।

​इंदिरा गांधी प्रौद्योगिकी एवं चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलाधिपति डॉ. प्रिय रंजन त्रिवेदी ने इस सम्मान की घोषणा करते हुए कुलपति प्रो. बिष्ट को सम्मानित करने और उद्बोधन देने के लिए आमंत्रित किया है। यह सम्मान सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय और उत्तराखंड राज्य के लिए गौरव का क्षण है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad