( विगत सोमवार को कुलपति कार्यालय में रहा असमान्य माहौल, घंटों इंतजार बाद आर टी ओ टीम वापस लौटी।)

विगत सोमवार को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अलमोडा़ के प्रशासनिक ब्लॉक में तनाव व असमान्य माहौल तब पैदा हो गया जब आर टी ओ आफिस अलमोडा़ की टीम विश्वविद्यालय के कुलपति की कार लोकसभा चुनाव हेतु अधिकरण करने हेतु प्रशासनिक ब्लॉक में आ गयी।

इस कार्यवाही को देख कुल सचिव डाक्टर डी एस बिष्ट व कुलपति प्रोफेसर एस पी एस बिष्ट भौचक्के रह गये, आनन-फानन में मिडिया को बुलाया गया। कुलपति का कहना था कि कुलपति का पद एक महत्वपूर्ण संवैधानिक पद हैं, तथा उनकी कार को चुनाव में ले जाना विश्वविद्यालय की अति आवश्यकता व‌ आपातकालीन स्थिति में रुकावट डाल सकती है।

अतः कुलपति की कार को चुनाव डयूटी से मुक्त किया जाना चाहिए, । कुलपति कुलसचिव जिला प्रशासन व आर टी ओ विभाग तथा कुलाधिपति महोदय कार्यालय में गाड़ी न लें जाने की गुहार करते रहे, असमंजस की स्थिति में आर टी ओ विभाग के कर्मचारी वापस आ गये।

कुलपति प्रोफेसर एस पी एस बिष्ट व कुलसचिव डॉक्टर डी एस बिष्ट ने बताया कि पूर्व में जिला प्रशासन से निवेदन किया गया है कुलपति की कार चुनाव से मुक्त की जाय, पुनः भी निवेदन किया जा रहा है।

फिलहाल कार्यवाही स्थगित है, कुलपति आज महामहिम राज्यपाल की आवश्यक बैठक में अपनी कार से ही नैनीताल गये है। लेकिन यह चर्चा का विषय रहा कि कुलपति की कार को तो चुनाव डयूटी से मुक्त करना चाहिए।

Advertisement