आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को देखते हुए जनपद अल्मोड़ा के वोटर टर्नआउट को बढाने हेतु व्यापक रुप से मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय देहरादून द्वारा जारी दैनिक मतदाता जागरुकता रोस्टर के अतिरिक्त जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों तथा मुख्य विकास अधिकारी (नोडल अधिकारी स्वीप अल्मोड़ा) द्वारा जारी दैनिक मतदाता जागरुकता रोस्टर के अनुसार सभी विधानसभाओं में व्यापक रुप से मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज चुनाव का पर्व देश का गर्व थीम के साथ रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को मतदान की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विशेष रूप से बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित किया गया।

साथ ही अन्य मतदाताओं को स्वयं समेत अपने परिवारजनों को भी लोकतंत्र के पर्व में शामिल करने को लेकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही मतदाताओं से अपील की गई कि बिना लोभ लालच के निष्पक्ष मतदान करें।

Advertisement