( जिला प्रशासन पर अनदेखी का आरोप) अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के हवालबाग ब्लाक के ज्योशियाना ग्रामवासियों ने बाहरी व्यक्ति पर उनकी जमीन में अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है तथा प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी अनदेखी का आरोप लगायाग्रामवासियों ने जोरदार नारेबाजी भी की।

Advertisement

ग्रामवासियों का आरोप है कि बाहरी व्यक्ति के द्वारा यहां कुछ जमीन खरीदी गयी तथा अब माफियागिरी दिखाते हुए गांव वालों की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामवासियों ने कहा कि उनके द्वारा इसकी सूचना जिला प्रशासन को भी दे दी गयी है।

लेकिन कोई सकारात्मक कार्यवाही अभी तक नहीं हुई लोगों ने स्पष्ट चेतावनी देते हुवे कहा ग्रामवासियो़ंकी जमीन पर किसी को भी कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।इसके लिए जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मुलाकात की जायेगी।और यदि आवश्यकता पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी सीधा संवाद करेंगे।

लोगों ने कहा कि यदि उत्तराखंड में सशक्त भू कानून बन गया होता तो आज यह नौबत नहीं आती कि हमारे पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को भू माफिया इस तरह से परेशान करने का काम करते।

प्रदर्शन करने वालों में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक,रमेश जोशी,मोहन चन्द्र जोशी, जगदीश चन्द्र जोशी,मोहन जोशी,भास्कर जोशी,तारा जोशी, राकेश जोशी,गोपाल दत्त जोशी,दीप चन्द्र जोशी, दिनेश चन्द्र जोशी,शंकर दत्त तिवारी सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement