जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल संपादनार्थ आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बनने वाले स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने यहां बैरिकेडिंग, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, मीडिया सेंटर, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं की जानकारी सबंधित अधिकारियों से लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को कहा कि सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने सीसीटीवी नोडल को निर्देश दिए कि सीसीटीवी प्राप्त मात्रा में एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही लगाए जाएं ।

उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति के लिए पर्याप्त बैकअप रखा जाए जिससे कार्यों में बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट की गणना के लिए भी समुचित व्यवस्था की जाए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया समेत अन्य संबंधित अधिकायी उपस्थित रहे।

Advertisement