( अध्यक्ष उपाध्यक्ष में आमने-सामने की टक्कर शेष कार्यकारिणी में सभी का निर्विरोध चुना जाना तय)
दिनांक 05.12.2025 को तय चुनावी कार्यक्रमानुसार प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक नामांकन पत्र जमा किए गये। नामांकन पत्रों की जांच की गयी ,जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाये गये जिससे चुनावी स्थिति स्पष्ट हो गयी है कि अध्यक्ष पद हेतु एड० गजेन्द्र सिंह मेहता व कवीन्द्र पंत के बीच सीधा मुकाबला होना तय है, उपाध्यक्ष पद हेतु एड० कुन्दन लटवाल व एड० हरीश लोहनी के बीच सीधी टक्कर है, सचिव पद पर एड० विनोद फुलारा, महिला उपाध्यक्ष पद पर एड० विभा पाण्डे, कोषाध्यक्ष पद पर एड० रमा शंकर नैनलवाल, उपसचिव पद हेतु एड० चन्दन बगडवाल, सह-कोषाध्यक्ष पद हेतु एड० भोला शंकर जोशी संप्रेक्षक पद पर नवल किशोर जोशी, पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर एड० शंकर कुमार एंव कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु एड० सुनील कुमार, एड० विक्रान्त रामचन्द्र बख्तावर, एड० विवेक तिवारी, एड० अमित बिष्ट एंव एड० नारायण सिंह जीना द्वारा अपने नामांकन पत्र जमा किये गये जिस कारण एकमात्र प्रत्याशी होने के कारण उक्त पदों पर निर्विरोध चुना जाना तय है कल प्रातः 10:00 बजे से तय कार्यकुमानुसार नाम वापसी हेतु 3:00 बजे तक का समय तय है।इस अवसर पर चुनाव समिति के मुख्य संयोजक एडवोकेट पंकज लटवाल चुनाव समिति ,सदस्य एडवोकेट श्रीमती अमिता चौधरी, एडवोकेट मुरली मनोहर भट्ट, एडवोकेट एजाज अंसारी, एडवोकेट रोहित कार्की और एडवोकेट देवाशीष नेगी उपस्थित थे।






















