मणिपुर में बीते छह महीनों से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस हिंसा में अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके है। हाल ही में एक नया मामला सामने आया है। आतंकवादियों ने एक पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) की गोली मारकर हत्या कर दी। मणिपुर पुलिस ने मंगवार को इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि तेंगनौपाल जिले के मोरेह में एसडीपीओ की हत्या की गई है।

Advertisement

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोरेह के एसडीपीओ चिंगथम आनंद उस समय गोली लगने से घायल हो गए जब उग्रवादियों के एक समूह ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी कुकी समुदाय के प्रभुत्व वाले सीमावर्ती शहर में नवनिर्मित हेलीपैड का निरीक्षण कर रहे थे।

इलाके में तलाशी अभियान जारीअधिकारी ने कहा कि एसडीपीओ को गोली लगने के बाद मोरेह के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

यह घटना कई नागरिक और समाजिक संगठनों द्वारा सीमावर्ती शहर मोरेह से सुरक्षा बलों को हटाने की मांग के कुछ सप्ताह बाद हुई है। मोरेह शहर में स्थानीय लोग राज्य पुलिस और कमांडो की तैनाती का विरोध कर रहे थे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement