( युवाओं के बहुआयामी व्यक्तित्व निहारने हेतु पहल )
दशा शकंर मिश्र विस्तार भारतीय शिक्षण मंडल , उत्तराखंड ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है,किभारतीय शिक्षण मंडल(युवा आयाम) द्वारा आयोजित शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता *‘विजन फ़ॉर विकसित भारत’* विषय का आयोजन किया जा रहा रहा।
उत्तराखंड प्रांत से बड़े स्तर पर शोधार्थियों को इस प्रतियोगिता में लाया जा सकता जिनके शोध के माध्यम से विजन फिर विकसित भारत के संकल्पना को साकार कर सकेंगे। इसमें 11 विषय और सभी विषयों के 5–5 उपविषय दिए गए है। आप सभी के माध्यम से इस प्रतियोगिता को सफल बनाया जा सकता है।
इसके लिए कुछ संगठन के नियम है उसके अनुसार ये शोध पत्र को शामिल किया जायेगा। प्रांत पर कॉलेज,महाविद्यालय, विश्वविद्यालय में आनंदशालयें आयोजित की जायेंगी जिसके माध्यम से यह बताया जायेगा कि अच्छा शोध पत्र कैसे लिखे। शोध पत्र प्रांत पर आ जाने बाद मूल्यांकन टीम के सदस्यों द्वारा शोध पत्र का मूल्यांकन किया जायेगा।
प्रांत स्तर पर शोधार्थियों के अच्छे शोध का चयन कर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इस प्रतियोगिता में शामिल करेंगे। प्रांत स्तर पर शोधार्थी को उपहार से सम्मानित किया जायेगा। सभी शोध पत्रों का संकलन कर प्रांत प्रकाशन किया जायेगा और उसका शोधार्थियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में लोकार्पण किया जायेगा।