राजकीय महाविद्यालय गुण्डाबांज में दि. 10.04.2024 को मतदाता जागरुकता अभियान के तहत स्वीय के तत्वाधान में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड एवं संयुक्त निदेशक ।
नोडल अधिकारी, सामान्य निर्वाचन लोकसभा 2024, उच्च शिक्षा, उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आर. ए. सिंह, प्राध्यापकों, कार्मिको एवं छात्र व हात्राओं ने मतदाता शपथ ली, प्राचार्य जी ने सभी से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में स्वयं शत प्रतिशत मतदान करते अपने परिजन, ग्रामवासियों को अपने मताधिकार को शतप्रतिशत प्रयोग करने के लिए अभिप्रेरित करने की बात कही, स्वीप नोडल अधिकारी डा. दीपाली कनवाल ने छात्र व हाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर डा० मनोज कु० भोज, डा० मन्जू चन्दा, श्री हिमांशु पन्त, श्री नन्दन सिंह, श्री सोनजीत, श्री कुंवर सिंह, श्री जीवन प्रकाश, रेखा, दीपक, हर्षित, बबली, मनोज, साक्षी, हेमा आदि उपस्थित रहें।