( बंदर, सुअर, रोप वे, सीवर लाइन, डी डी ए, जाम , ई रिक्शा, सहित कई मुद्दों परअपील जारी कर मतदाताओं को रिझाने का सिलसिला जारी)

Advertisement

स्थानीय निकाय चुनाव में नगर निगम के कांग्रेस मेयर प्रत्याशी भैरव गोस्वामी ने घर घर जा बोट मांगने का सिलसिला तेज कर दिया है मतदाताओं को रिझाने हेतु एक चौदह सूत्रीय अपील जारी कर लगभग शहर‌ की सभी समस्या का निराकरण की बात की है।जिसमें शहर की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण पर बल दिया है।हमारे द्वारा भी उनसे वार्ता की गयी, देखिए वीडियो।

Advertisement
Ad