( जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त कर ही चैन लेंगे।प्रकाश चन्द्र जोशी ,( पूर्व पालिकाध्यक्ष) संयोजक)

Advertisement

सर्व दलीय संघर्ष समिति अलमोडा़ का जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर साप्ताहिक धरना प्रदर्शन जारी रहा। समिति के संयोजक, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहाजिला विकास प्राधिकरण को समाप्त कर ही चैन लेंगे।

पूर्व की भांति आज भी साप्ताहिक धरने में प्रकाश चन्द्र जोशी पूरन रौतेला, ललित मोहन पंत, शाहबुद्दीन, हेम चन्द्र तिवारी, रोबिन मनोज भंडारी, प्रत्येश पांडेय, भारत रत्न पांडेय, प्रताप सिंह सत्याल सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।

Advertisement
Ad