पनुवानौला।पनुवानौला के गोल्ज्यू मंदिर में कावड़ियों का स्वागत किया गया ,कावड़ियों द्वारा 10 दिन की पैदल यात्रा से जागेश्वर व नवदेवल मंदिर में कावड़ लायी गयी ।
Advertisement
कांवड़ लेकर आए कांवड़ियों के गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। जहां लोगों ने हर-हर महादेव के जयकारों के साथ महादेव जी पर कावड़ चढ़ाई। साथ ही विशेष पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ किया गया। वहीं भगवान शिव का गंगाजल से जलाभिषेक कर सहस्त्रधारा से जलाभिषेक किया।
पनुवानौला में हुआ कावड़ियों का गोल्ज्यू मंदिर में स्थानीय कावड़ियों गोपाल दत्त जोशी,पारस साह, दीपक सिंह,प्रियांशु सिंह का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया ,कावड़ियों द्वारा 10 दिन की पैदल यात्रा से जागेश्वर व नवदेवल मंदिर में कावड़ लायी गयी ।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement