गरमपानी। भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में गरमपानी ऊर्जा निगम के सब केंद्र के पास हल्द्वानी की तरफ जा रही पिकअक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में पलट गई ।
Advertisement
पिकअप के पलटने से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। गनीमत रही हादसे के समय सड़क सुनसान होने के चलते हादसा टलने के साथ वाहन चालक सुरक्षित रहा।
बाद में स्थानीय लोगों ने पिकअप किनारे हटाने की कोशिश की गई। लेकिन वाहन को नही हटाया जा सका। हादसे की सूचना खैरना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुँचकर क्रेन की मदद से एक घंटे बाद वाहन को किनारे किया गया और सड़क के दोनों ओर यतायात बहाल किया गया।
Advertisement
