( जागेश्वर धाम में शिवरात्रि के पर्व पर जलाभिषेक कर, देवदार के पेड़ों में महिलाओं ने रक्षासूत्र बांधे)

विगत सप्ताह जागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट जागेश्वर धाम कारिडोर के अन्तर्गत आरतोला जागेश्वर मोटर मार्ग को चौड़ीकरण में एक हजार से अधिक देवदार के पेड़ कटने की तैयारी देख‌ जनता ने विरोध करना चालू किया मिडिया में समाचार सुर्खियों में आने पर प्रदेश मुख्यमंत्री धामी ने कहा देवदार के पेड़ नहीं कटेंगे।

मामला थमा नहीं,एक और मामला सामने आ रहा है कि मानस खंड मंदिर यात्रा में कसार देवी मंदिर को भी लिया गया है, वहां पर सड़क चौड़ीकरण का काम प्रस्तावित है, जिसके चलते देवदार के पेड़ों पर पपरशैली मार्ग में आरी चलने की तैयारी है।

जिसके विरोध का जनता ने विगुल बजा दिया है, लोगों का कहना है कि यह कैसा विकास है जहां सड़क चौड़ीकरण के नाम पर देवदार पेड़ों पर आरी चलायी जाने की तैयारी की जा रही है।उधर जागेश्वर धाम में महिलाओं ने एकम सनातन धर्म के बैनर तले , शिवरात्रि पर्व पर जागेश्वर मंदिर धाम में पूजा अर्चना जलाभिषेक कर देवदार के पेड़ों में रक्षा सूत्र बांध कर रक्षा करने का संकल्प लिया है।

Advertisement