उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां किचन निर्माण के डिजाइन को लेकर पति-पत्नी का इतना झगड़ा हुआ कि वह थाने तक पहुंच गया यहां तक की विवाद इतना बड़ा की पत्नी अपने भाइयों को बुलवाकर पति को पिटवा डाला पीड़ित पति की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसकी पत्नी और साले के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

धारानौला के औढ़ाखोला निवासी व्यक्ति का विवाह 25 नवंबर 2018 को हुआ था. व्यक्ति ने तहरीर में बताया कि रात खाना खाते समय उसकी पत्नी स्वेती से रसोई निर्माण के डिजाइन को लेकर बहस हो गई. बहस के दौरान गुस्से में स्वेती ने अपने पति की टी शर्ट का कॉलर पकड़कर फाड़ दिया. जब मां ने रोकने की कोशिश की तो स्वेती ने मां के दाहिने हाथ को नाखून से नोच डाला. इसके बाद गुस्से में अपना फोन लेकर घर से बाहर चली गई।

और पास में पड़े जूते चप्पलों को हमारे ऊपर फेंकने लगी। इसके बाद मेरी पत्नी गुस्से में अपना फोन लेकर घर से बाहर चली गई।

रात करीब सवा नौ बजे मुझे मेरी पत्नी के अपने भाई को फोन से बुला लिया थोड़ी देर बार भाई आकर उसके साथ मारपीट कर दी यहां तक की बाद में पत्नी पुलिस चौकी पहुंच गई जहां धारानौला चौकी से फोन आया। उन्होंने कहा कि आपकी पत्नी यहां आई है आप भी आ जाएं। वहां मेरी पत्नी, मेरी सास, मेरे ससुर, मेरी साली पूजा और उसका पति पहुंचे हुए थे। चौकी पर भी पत्नी ने अभद्रता कि फिलहाल पुलिस ने पति-पत्नी दोनों के तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है फिलहाल पति-पत्नी का विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement