(आये दिन लोग हो रहे हैं चुटैल, कोई सुध लेवा नहीं एस डी एम को दिया ज्ञापन)
गरमपानी। बाजार में लावारिस जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। खेती किसानी चौपट करने के बाद अब लावारिस जानवर लोगों पर हमला करने लगे हैं। इससे लोगों में डर का माहौल है।
लोगों के मुताबिक बाजार में लावारिस जानवर परेशानी का सबब बने हुए हैं। भवाली अल्मोड़ा एनएच के गरमपानी खैरना बाजार में लावारिस पशुओं की संख्या बढ़ने से सड़क आने जाने वाले राहगीरों लिए खतरा बने हैं। लावारिस सांडो के बाजार की सड़को में लड़ने से बाइक सवार चोटिल हो रहे है।
बुधवार की सुबह गरमपानी बाजार में अपने घर के आगे खड़े बुर्जग राजन तिवारी (71) पर लावारिस सांड ने एकाएक हमले से बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गए। बुजुर्ग की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों की मदद उन्हे छुड़ाने पर आनन फानन में राजन तिवारी को निजी वाहन से सीएचसी गरमपानी में डॉ ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
गरमपानी के ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक ने एसडीएम वीसी पंत को मामले की जानकारी दी ।
सेवा में,
श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय
कैंचीधाम तहसील, नैनीताल
विषय:- गरमपानी बाजार क्षेत्र में आवारा पशुओं (गाय, बैल ) के संबंध में महोदय,
आपको अवगत कराना है कि गरमपानी बाजार क्षेत्र में दिन प्रतिदिन आवारा जानवरों की संख्या बढ़ती जा रही हैं ! जिससे आये दिन बाइक सवार चोटिल हो रहे हैं ! जिनमें 2 बड़े बैल (1 काले रंग का दूसरा भूरे रंग का) काफी आक्रामक हो रहे हैं !
आज सुबह लगभग 6 बजे गरमपानी निवासी 71 वर्ष के श्री राजन तिवारी जी को सड़क पर काले रंग के बैल ने पटक दिया जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है !
जिन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया है ! मैं स्वयं उनके साथ हल्द्वानी गया हूँ ! ऐसी घटना दुबारा किसी के साथ न हो ! अतः आपसे निवेदन है कि इन हिंसक जानवरों को तथा आवारा पशुओं को कहीं गौशाला भिजवाने की कृपा करें ! हम सभी क्षेत्रवासी सदैव आपके आभारी रहेंगें !
सादर धन्यवाद
भवदीय त्रिभुवन पाठक
ग्राम प्रधान – बारगल, गरमपानी एवं समस्त क्षेत्रवासी