( गरमपानी ,खैरना में आये दिन जाम से हो रहा है, व्यापार जाम कोई सुध लेवा नहीं)
Advertisement
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पर्यटन सीजन अब चालू हो गया है। नैनीताल, कैंची धाम, चित ई, जागेश्वर धाम , कौसानी, रानीखेत आदि इलाकों में पर्यटन कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है।
, वहीं एक गरमपानी खैरना क्षेत्र एक ऐसा इलाका जिसका कारोबार दिन-प्रतिदिन कम हो रहा है, जिसकी वजह यातायात जाम है, पहले ही कैंची धाम में पर्यटन के रूकने से गरमपानी क्षेत्र में कारोबार दिन-प्रतिदिन कम हो रहा है।
इसके अलावा जाम चलते और असर पड़ा है। व्यापारी वर्ग ने गुहार लगाई है कि पुलिस यातायात व्यवस्था सुचारू करें, ताकि आये दिन के जाम से निजात मिल सके, जिसका एक समाधान है कि जगह जगह पुलिस होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जाय तथा अव्यवस्थित यातायात को रोका जाय, ताकि जाम की स्थिति न आये।
Advertisement


