( नैनीताल जनपद श्री कैंची धाम तहसील के गरमपानी क्षेत्र का है ये बुरा हाल, हकीकत बोलती तस्वीरें)
हल्द्वानी अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के नैनीताल जनपद की श्रीं कैंची धाम तहसील के गरमपानी क्षेत्र में बरसात के दौरान सड़कों पर बड़े पत्थर आ गये , जिसको हटाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी आंख बंद किये है।
इतना ही पत्थरों के पड़े रहने से गंदगी हो रही है उसको हटाने के लिए भी ग्राम पंचायत आंखें बंद किये बैठा है। एक तरफ प्रदेश मुख्यमंत्री समूचे प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़क की घोषणा कर रहे हैं दूसरी तरफ ऐसे वाकिये मुख्यमंत्री की घोषणा और उम्मीद पर नाकायमी डाल रहे हैं।क्षेत्र की जनता और दुकानदारों ने रोष व्यक्त कर कहा कि यदि हमसे कोई चूक होती है तो चालान कर जुर्माना लगाया जाता है, और सरकारी एजेंसियों पर कोई कार्रवाई नहीं ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है।



