पनुवानौला:यहाँ चल रहे रामलीला महोत्सव में तीसरे दिवस की लीला में जनक दरबार,धनुष यज्ञ,राजाओं द्वारा धनुष तोड़ने का प्रयास,रावण-बाणासुर सम्वाद,जनक की निराशा,सुनैना का दुःख,राम द्वारा धनुष भंजन,लक्ष्मण-परशुराम सम्वाद,एवं राम -सीता विवाह आदि प्रसंगों का मंचन किया गया, राम की भूमिका में सूरज बिष्ट,लक्ष्मण कमल जोशी,भरत प्रियॉशु भट्ट,शत्रुघ्न कृष्णा राणा,सीता संजय नेगी,परशुराम मनीष नेगी,विभीषण संजय नेगी,रावण हेमन्त शाह,जनक कुंदन सिंह गैड़ा, सुनैना अर्जुन बनौला व हास्य कलाकार गोपाल सिंह मेहता रहे ।

Advertisement

एइससे पहले मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा द्वारा प्रभु श्रीराम के बताए मार्ग पर चलने की बात कही गयी ।

Advertisement
Ad Ad Ad