सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा और कुमाऊं की सबसे प्राचीन और एतिहासिक रामलीला श्री नंदादेवी रामलीला कमेटी अल्मोड़ा द्वारानंदादेवी मंदिर मे तिलपात्र पूजन, यज्ञ-हवन कर भंडारे का आयोजन किया गया। इसी के साथ वर्ष 2024 की रामलीला का समापन हुआ। श्री नंदादेवी रामलीला कमेटी में रामलीला में विभिन्न कलाकारों का अभिनय किया गया था।

Advertisement

आज क्षमा याचना के लिए श्री नंदादेवी रामलीला कमेटी में तिलपात्र का आयोजन नंदादेवी मंदिर के मुख्य पुजारी तारा दत्त जोशी और विनोद जोशी द्वारा किया गया। तिलपात्र रामलीला के समापन पर किया जाता है। इसमें रामलीला के पात्रों का अभिनय कर रहे कलाकार तिलपात्र के माध्यम से मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।

इसके साथ ही, उन्होंने अपने अभिनय के दौरान हुई किसी भी त्रुटि के लिए क्षमा याचना की जाती है। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिँह मेर, सचिव अर्जुन सिंह बिष्ट ‘चीमा’, नंदादेवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा, मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, रामलीला कमेटी संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पांडे, सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement