( शराब नहीं शिक्षा दो, बच्चों ने सीने पर पोस्टर लगा आक्रोश दिखाया)

शनिवार को काफलीखान में शराब की दुकान खोलने से आक्रोशित तोला, मंगरू, सेला, काफलीखान की महिलाओं और बच्चों ने मुख्य बाजार में सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए जुलूस निकाला। साथ ही कहा कि शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है और बच्चों ने कहा कि हमें शराब नहीं अच्छी शिक्षा चाहिए।

बच्चों ने कहा कि हमें बेहतर शिक्षा देने के लिए अच्छे शिक्षण संस्थान खुलने चाहिए ना कि शराब की दुकान।इस मौके पर गोविंदी देवी, कलावती देवी, चंपा देवी, तरुली देवी, प्रेमा, विमला, तुलसी देवी, हंशा देवी, मीना, लीला, भारती, नवीन लाल, अमन कुमार, चंदन सहित कई लोग शामिल रहे।

Advertisement