(विशिष्ठ अतिथि के सानिध्य में, देश के दिग्गज करेंगे नारी शक्ति का सम्मान)
आगामी आठ मार्च को डायरेक्ट नैटवरकिंग में देश की अग्रणी कम्पनी आर सी एम् अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में संस्था से जुड़ी महिलाओं को एक भव्य समारोह में सम्मानित करने जा रहा है।
इस कार्यक्रम में श्री मति स्मृति रानी पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार प्रवीण खंडेलवाल मंत्री भारत सरकार की विशिष्ट अतिथि के सानिध्य में ये पुरस्कार दिये जायेंगे।इस समारोह में टी सी छाबड़ा, आर सी एम के संस्थापक, प्रियंका अग्रवाल फाउंडर की मेन , आर सी एम, मनीष पाल जैसी हस्तियां इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंगे।
नारी सम्मान के साथ साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।कार्यक्रम आयोजन कमेटी ने देश की आर सी एम महिला परिवार से अपील की अधिक से अधिक ऊर्जा शक्ति व व्यापार लक्ष्य के साथ कार्यक्रम की शोभा बढा़ये।
साथ ही टीम लीडरों से अपील की है आपकी टीम की महिलाए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहती हैं तो जल्दी से अपनी टीम की महिलाओ की सूची तैयार करें और अपने सीनियर टेक्निकल अचीवर को बताएं कि आपको कितने पास चाहिए”डायरेक्ट सेलिंग महिला उद्धमी सम्मेलन का विशेष आमंत्रणनारी शक्ति का महासम्मेलनकेडी जाधव इनडोर हाल दिल्ली 8 मार्च 2025″ रहेगा।कार्यक्रम में प्रवेश के लिए अपने सीनियर टेक्निकल अचीवर से संपर्क करें
