( भाजपा नेताओं, मुख्यमंत्री की पहल भी काम न आयी)

Advertisement

आज दिनांक 02/07/2024 को रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न मागों को लेकर 11 वे दिन भी धरना जारी रहा-*साई मंदिर से धार की तूनी तक मोटर मार्ग के निर्माण की निविदा जारी होने के बाद संघर्ष समिति ने तय किया है कि मार्ग के निर्माण होने,तथा निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद लोगो के घरों में पानी न् जाए ये मानक पूर्ण होने तक आंदोलन जारी रहेगा*,साथ ही अन्य दो मांगो के लिए धरना व आंदोलन जारी रहेगा।साथ ही कार्य की गुणवत्ता पर संघर्ष समिति नज़र रखेगी।

ज्ञात रहे कि सीवर लाइन की कार्यदायी संस्था जल निगम के सहायक अभियंता व ठेकेदार की उपस्थिति में संघर्ष समिति व रानीधारा वासियों के सामने सीवर लाइन के चैम्बर खुलवाये गए,जिसमे पाया गया कि चैम्बर पूरी तरह मलवे से पटे थे,जिससे लोगो मे घोर आक्रोश उत्पन्न हो गया,लोगो ने सीवर लाइन की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगते हुए कहा कि अभी सीवर लाइन शुरू भी नही हुई है और सीवर लाइन के चैम्बर मलवे से पट गए है,सीवर लाइन प्रारम्भ होने के बाद हज़ारों घरों का सीवर जब सीवर लाइन में आएगा तो क्या हालत होगी,समझा जा सकता है।

सभी ने सीवर लाइन एस0आई0टी0 जांच की माग की है।आज ,( मंगलवार)के धरने में धरने के सयोंजक विनय किरौला,सुजीत टम्टा,मीनू पंत,राहुल पंत,पवन पंत,बीना पंत,कमला द्रमवाल, हिमांशु पंत,नीमा पंत,अर्चना पंत,गीता पांडे, गीता पंत, मनीषा पंत,दीपाली पांडे, दीपा बिष्ट,ज्योति पांडे,माया बिष्ट,शम्बू दत्त बिष्ट,नरेन्द्र सिंह नेगी,सुमित नज्जोन, मीनाक्षी पांडे, पवन पंत,राहुल पंत,हंसी रावत,भगवती डोगरा,उमा अलमिया,पुष्पा तिवारी, सुनीता पांडे,अर्चना कोठारी,कमला बिष्ट आदि उपस्थित थे।

इस मामले में बताना चाहेंगे कि पूर्व विधायक बारामंडल अलमोडा़ व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा उत्तराखंड कैलाश शर्मा व भाजपा नगर अध्यक्ष अलमोडा़ अमित साह मोनू की पहल पर प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लेते हुए नब्बे लाख रुपए देने की घोषणा की जा चुकी है, उम्मीद थी अब यह मामला सुलझ जाएगा पर महिलाओं का विनय किरौला के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है।देखिये विडियो

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement