(डाक अधीक्षक अलमोडा़ राजेश बिनवाल के नेतृत्व में डाक विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न क्षेत्रों में सात पुरूस्कार हासिल किये)
वित्तीय वर्ष 2024-25 में अल्मोड़ा डाक मंडल को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विभिन्न श्रेणियों में 7 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में डाक वितरण के लिए प्रथम पुरस्कार, ग्रामीण डाक जीवन बीमा में नए व्यवसाय अर्जन में द्वितीय पुरस्कार, विभागीय डाकघरों के द्वारा त्वरित डाक वितरण में द्वितीय पुरस्कार, तथा डाक जीवन बीमा में नए व्यवसाय अर्जन में तृतीय पुरस्कार अल्मोड़ा डाक मंडल को प्राप्त हुआ है।इसके साथ ही, अलमोडा़ मंडल से विनोद तिवारी, शाखा डाकपाल वज्यूला, जनपद बागेश्वर को परिमंडल में डाक जीवन बीमा के अंतर्गत 10,90,000 की प्रीमियम आय अर्जित करने के लिए प्रथम पुरस्कार, और अल्मोड़ा मंडल के अभिकर्ता खष्टी बल्लभ को सर्वाधिक प्रीमियम आय अर्जन करने के लिए तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।,
अल्मोड़ा मंडल के ही अल्मोड़ा उत्तरी उपमंडल को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कार्य में शीर्ष 10 उपमंडलों में स्थान प्राप्त हुआ है।दिनांक 15-04-2025 और 16-04-2025 को ऋषिकेश के एक निजी होटल में आयोजित उत्तराखंड डाक परिमंडल की व्यवसाय समीक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड परिमंडल की चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्रीमती शशि शालिनी कुजूर, निदेशक डाक सेवाएं उत्तराखंड परिमंडल अनुसूया प्रसाद चमोला और निदेशक डाक लेखा उत्तराखंड श्री सौरभ मोहन ने संयुक्त रूप से पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए।
डाक अधीक्षक राजेश बिनवाल ने इस उपलब्धि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये जो पुरूस्कार प्राप्त हुवे है वे सभी की लग्न सामूहिकता व कार्यशैली व ग्राहक सेवा का परिणाम है।


