( मिडिया समाज से जुड़ी समस्यायों को संगठन उजागर कर निदान करता है नरेंद्र भंडारी)

Advertisement

वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया यूनियन ने राज्यसभा में सांसद रवि चंद्र राजू द्वारा पत्रकारों को रेल यात्रा किराए में पहले मिल रही छूट को फिर से बहाल करने का मुद्दा उठाने के लिए उनका आभार जताया है। यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी ने एक बयान जारी कर कहा संगठन लगातार ये मामला विभिन्न स्तरों पर उठाता रहा है ।

इस बारे में पहले कई पत्र रेल मंत्री को लिखे गए है । राज्य सभा सांसद रवि चन्द्र राजू की इस पहल पर *वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया केकार्यकारी अध्यक्ष संजय उपाध्याय, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय सक्सेना, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा, दिल्ली प्रदेश महामंत्री देवेंद्र तौमर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदीप सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नरेंद्र धवन उत्तराखंड अलमोडा़ से वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट संजय कुमार अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी ने सांसद महोदय का आभार व्यक्त किया।

अन्य प्रमुख सदस्यों में धर्मेंद्र भदोरिया, अशोक सक्सेना, मनी आर्य ,प्रितपाल सिंह, लक्ष्मण इंदौरिया, महेंद्र कुमार, स्वतंत्र सिंह भुल्लर, विजय शर्मा, ईश मलिक, तीर्थंकर सरकार, दिवाकर कुमार आदि शामिल रहे। बैठक के बाद लंच पर अनौपचारिक चर्चा भी हुई, जिसमें पत्रकारों के हितों को मजबूत करने और संगठन को और प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव रखे गए।

बैठक की समाप्ति पर पत्रकार बिरादरी को आश्वस्त किया गया कि WJI पहले भी पत्रकारों की समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाता रहा है और जल्द ही दिल्ली की नव गठित सरकार के साथ संवाद स्थापित कर पत्रकारों की समस्याओं को सुलझाने के लिए ठोस कदम उठाएगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad