( बिना पौधे के जीवन संभव नहीं वसुधा पंत)-
जिला परियोजना अधिकारी रंजीता ने बताया कि आज 05 जून, 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक रैली आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न विद्यालय द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी ने कहा कि यदि हमें स्वच्छ वातावरण एवं तापमान में कमी का लाभ प्राप्त करना है तो वृक्ष रोपण करने होगें एवं इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना होगा।
इस दौरान नंमामि गंगे योजना के अन्तर्गत जिला गंगा सुरक्षा समिति अल्मोड़ा के द्वारा एन0टी0डी0 चितई रोड़ अल्मोड़ा में विवेकानन्द बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं के साथ वृक्ष रोपण किया गया। इस दौरान डॉ0 वसुधा पंत ने वृक्षा रोपण एवं वृक्षों की महत्व को बताते हुए कहा कि बिना पेड़-पौधों के जीवन सम्भव नही है।
उन्होंने कहा कि जनपद में धीरे-धीरे पानी का जलस्तर कम हो रहा है यदि अभी भी हम वृक्ष रोपण नही करेगें तो भविष्य में पानी का जलस्तर और कम हो जायेगा। इस कार्यक्रम के दौरान वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्या ने बताया कि वनों को बढ़ाने की आवश्यकता है जिसके लिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके। वर्तमान में वनों की आग मुख्य समस्या है, इसे रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा।