उत्तराखंड में मानसून के आते ही भारी बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कई जिलों भारी बारिश के चलते लोगों को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तो वहीं मार्गों पर मलवा आने से यातायात लगातार बाधित हो रहा है। लगातार हो रही भारी बरसात के चलते टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला के समीप मलबा आ गया। जिसके चलते राजमार्ग बंद हो गया है। मार्ग बंद होने से आवाजाही बाधित है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर मौजूद एनएच के अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है।
सुबह भी आया था मलवा
बता दें कि टनकपुर पिथौरागढ़ एनएच पर स्वाला के पास शुक्रवार सुबह भी मलबा आया था। जिसके कारण करीब तीन घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही। एनएच के अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से मलबा हटाया लेकिन कुछ ही देर बाद पहाड़ी से दुबारा मलबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया। जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं चम्पावत जिले के 11 राज्यमार्ग या आंतरिक मार्ग अभी भी बंद हैं। वहीं यात्रियों का कहना है कि यह सड़क पर पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है।