( विश्व प्रसिद्ध स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय ने चौथी बार चयन किया, उत्तराखंड राज्य हुआ गौरवान्वित )
दुनिया के एक नामचीन विश्वविद्यालय स्टैनफोर्ड द्वारा 2025 के लिए घोषित टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कई प्रोफेसर उसमें स्थान पाये हैं जिनमें भौतिक विज्ञान के वैज्ञानिक प्रोफेसर राकेश चंद्र रमोला को इसमें लगातार चौथी बार स्थान मिला है। प्रोफेसर रमोला जी को हार्दिक बधाई।
प्रोफेसर रमोला के साथ प्रोफेसर प्रो. आर.के. मैखुरी (पर्यावरण विज्ञान) सहित नौ वैज्ञानिकों को इस सूची में स्थान मिला है, यह उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है। हम उत्कृष्टता के लिए वातावरण तैयार कर पाएं या न कर पाएं, मगर हमारे लोग अपने-अपने क्षेत्रों में अपनी मेहनत, परिश्रम और मेघा से दुनिया में उत्तराखंड का नाम ऊंचा कर रहे हैं इस उपलब्धि पर हेमवती नंदन विश्वविद्यालय और उन समस्त प्रोफेसर भी हार्दिक बधाई के पात्र हैं। हिम शिखर परिवार इन सभी केभविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं ज्ञापित करता है।


