हल्द्वानी। वूशु कोच रोहित यादव ने बताया की वूशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में दिनांक 26 जुलाई से 31 तक के० पी० आर० इस्टीट्यूट अरसूर कोयंबटूर तमिलनाडु में 23rd जूनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप 2024 आयोजित की गई जिसमें उत्तराखंड टीम में शामिल जिला नैनीताल से बालिका वर्ग में सानिया मेहता ने -52kg यूथ में कांस्य पदक प्राप्त किया।

Advertisement

सानिया ने अभी 12th के पेपर दिए वह भास्कर जोशी की एक्सट्रीम फोर्स जिम में प्रैक्टिस करती हैं सानिया अभी तक 2 नेशनल 6 स्टेट खेल चुकी है ।

उनकी इस उपलब्धि पर वुशू प्रशिक्षक एवं अंतर्राष्ट्रीय जज अंजना रानी ,लविश कुंवर, रोशनी कुंवर, महेंद्र सिंह भाकुनी,भास्कर जोशी ,लक्ष्मी दत्त भट्ट ,विक्रम खनी आदि सभी प्रशिक्षक एवं खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी।

Advertisement
Ad Ad Ad