( राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय डीनापानी अलमोडा़ में नियुक्त चिकित्सक वर्तमान में शैक्षिक अवकाश पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर राजस्थान में कार्यरत हैं)

Advertisement

स्वामी राम हिमालय विश्व विद्यालय जौलीग्रांट देहरादून , विश्वविद्यालय की एथिक्स कमेटी में सब्जेक्ट एक्स्पर्ट के रूप में डॉ अजीत तिवारी को नामित किया गया है ‌डॉ अजीत तिवारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय डीनापानी अल्मोड़ा में चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं वर्तमान में शैक्षिक अवकाश पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर राजस्थान में कार्यरत हैं
डॉ तिवारी आयुर्वेद चिकित्सा के श्रेष्ठ चिकित्सक के साथ-साथ योग और ज्योतिष के भी विद्वान हैं।


डॉ अजीज तिवारी की इस उपलब्धियों से विश्वविद्यालय के योग एवं आयुर्वेद के पाठ्यक्रम एव शोध प्रबंध में बहुआयामी बदलाव देखने को मिलेगा तथा योग और आयुर्वेद को जनसुलभ बनाने में भी कारगर होगी
उल्लेखनीय है डाक्टर अजीत तिवारी चिकित्सा क्षेत्र के साथ साथ जन सरोकारों से भी जुड़े रहते हैं और आध्यात्मिक क्षेत्र में भी इनकी अच्छी पकड़ है। कोरोना काल में विषम परिस्थितियों में जिला प्रशासन अलमोडा़ द्वारा संचालित रोटी बैंक का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। रोटी बैंक में इनकी सेवाओं को आज भी याद किया जाता है।

अजीत तिवारी की इस उपलब्धि पर अनेक संगठनों ने खुशी जताई है तथा अजीत तिवारी को बधाई देने का सिलसिला जारी है।अल्मोड़ा के जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मो शाहिद ने डॉ तिवारी के सदस्य बनने पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि योग आयुर्वेद के मूल सिद्धान्त पर शोधकार्य होने चाहिए और विश्वास है कि नवीनतम शोधकार्य प्राचीन और आधुनिक के समेकित मिलन से होगा।

संहिता एवं मौलिक सिद्धांत विभाग राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर की विभागाध्यक्ष प्रो निशा गुप्ता ने डॉ तिवारी को बधाई दी है इसके अलावा रैड क्रास सोसाइटी, रोटी बैंक, व चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भी बधाई दी है।

Advertisement
Ad Ad Ad