( अल्मोड़ा के प्रतिष्ठित फर्म अलमोडा़ बुक डिपो, व भगवती प्लेस होटल के परिवार से हैं, विनायक)
आप भी दिजिए अलमोडा़ के युवा विनायक अग्रवाल को बधाई, जिन्होंने एक बार फिर उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।विनायक अग्रवाल की उपलब्धि के विषय में थोड़ा सा परिचय। विनायक ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
और वे चार्टर्ड एकाउंटेंट बन गए हैं। खास बात ये है कि विनायक ने सीए की परीक्षा पहली बार में ही उत्तीर्ण की हैं। बताना चाहेंगे कि विनायक अग्रवाल अलमोडा़ के जाने माने पुस्तक प्रकाशन, विक्रेता व होटल व्यवसायी विनोद प्रसाद अग्रवाल के पोत्र व मनीष अग्रवाल के पुत्र हैं।
विनायक ने अपनी प्राथमिक शिक्षा कुर्माचल एकेडमी अलमोडा़ से, बी काम ओनर्स महाराजा अग्रसेन दिल्ली, शारदा एल एल पी हल्द्वानी में फर्म कार्य किया है। विनायक अग्रवाल ने बताया कि वे व्यवसायिक परिवार से हैं ।उनके अपने व ननिहाल के अनुभव उनको लाभ दिलायेंगे।