गरमपानी। गरमपानी में हुई रोडवेज बस खराब, 1 घंटे बाद दूसरी बस से 15 यात्रियों को भेजा गया अल्मोड़ा, बागेश्वर। दिल्ली से यात्रियों को लेकर लौट रही बागेश्वर डिपो की बस गरमपानी में खराब होकर बीच सड़क पर खड़ी हो गई।
1 घंटे बाद गनीमत यह रही की बागेश्वर डिपो की दूसरी बस हल्द्वानी से अल्मोड़ा बागेश्वर के लिए आ रही थी जिसमें यात्रियों को बैठाया गया।
बुधवार को बागेश्वर डिपो की बस रात को दिल्ली से यात्रियों को लेकर निकली । करीब सुबह के 4:00 बजे गरमपानी के पास पहुंची बस के दोनों टायर पंचर हो गए। बस में ना ही कोई दूसरा टायर था और ना ही टायर बदलने का कोई सामान मौजूद था। जिस कारण चालक ने इसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया।
एक घंटे बाद दूसरी बस मौके पर पहुंची जो यात्रियों को लेकर बागेश्वर, अल्मोड़ा रवाना हुई। भारी बारिश में यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।